Bihar DElEd Exam Date 2025, Admit card, Time Table, Exam Pattern @deledbihar.com

Bihar DElEd Exam Date 2025 : बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) 27 फरवरी 2025 को बिहार डीएलएड परीक्षा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां, आपको बिहार डीएलएड परीक्षा तिथियां 2025 , समय सारणी, परीक्षा पैटर्न @ deledbihar.com के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी ।

बिहार बोर्ड ने 27 फरवरी 2025 को डीएलएड प्रवेश परीक्षा निर्धारित की है , और एडमिट कार्ड 17 फरवरी 2025 को जारी होगा। यह परीक्षा बिहार राज्य के 9 परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

जो अभ्यर्थी डीएलएड परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, उन्हें अपने एडमिट कार्ड पर पूरी विस्तृत जानकारी मिलेगी। प्राधिकरण ने 17 फरवरी 2025 को बिहार डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट पर डीएलएड हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा दिया है।

Bihar DElEd Exam Date 2025
Bihar DElEd Exam Date 2025

Bihar DElEd Exam Date 2025 Summary

Conducting Authority  Bihar School Examination Board, Patna
Exam Name D.El.Ed. Entrance Examination 2025
State Bihar
Session  2025-27
Bihar DELED Exam Date 27 February 2025
Exam Duration 2 Hours 30 Minutes
Exam Duration For PwD (If any) 3 Hours 20 Minutes
Bihar DELED Admit Card 2025 On 17 February 2025
Official Website deledbihar.com

BSEB Bihar DElEd Admit card 2025

बीएसईबी ने 17 फरवरी 2025 को डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए अंतिम एडमिट कार्ड की घोषणा की है । उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट से और अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके नीचे दिए गए सीधे लिंक से एडमिट कार्ड प्राप्त करें।

Bihar DElEd Time Table PDF 2025

Particulars 1st Shift 2nd Shift
Reporting Time 8:30 AM 1:30 PM
Gate Closing Time 9:30 AM 2:30 PM
Test Time 10 AM To 12:30 PM 3 PM To 5:30 PM
Test Time for Pwd 10 AM To 1:20 PM 3 PM To 6:20 PM

Bihar D.El.Ed. Exam Pattern 2025

बीएसईबी के अनुसार, बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में ली जाएगी। यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट तक चलेगी। इस परीक्षा में विभिन्न डोमेन से 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक होगा और गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

यहां विषयवार अंक वितरण की विस्तृत व्याख्या तालिका दी गई है:

Subject Questions/ Marks
General Hindi 25
Mathematics 25
Science 20
Social Studies 20
General English 20
Logical & Analytical Reasoning 10
Total 120

Bihar DElEd Exam Date 2025 से जुडी नयी खबरे 

बिहार बिद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 10 January 2025 को 2 वर्षीय बिहार डीएलएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Bihar Deled Notification 2025) को जारी किया गया था। बोर्ड के मुताबिक देलेड प्रवेश परीक्षा के लिए 11 January से लेकर 22 January, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाना था परन्तु काफी छात्र परीक्षा फॉर्म को भरने से वंचित रह गए थे इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड के निर्देशानुसार Bihar Deled Online Form 2025 Last Date Extend करके 05 February 2025 तक कर दिया गया है। इक्छुक छात्र समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर 05 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से बिहार डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते है।

इस लेख में हम आप सभी छात्रों को बिहार डीएलएड 2025 से जुड़ी सभी जानकारी विस्तृत पूर्वक देने वाले है, बिहार डीएलएड 2025 नामांकन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम, योग्यता, परीक्षा पैटर्न, आवेदन शुल्क, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साँझा करने वाले है।